निजी शिक्षण संस्थानों की मनमानी के खिलाफ 17 मई को शहर कांग्रेस करेगी धरना प्रर्दशन
नईटिहरी। आज शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्व में भी दिए गए ज्ञापन में शिक्षण संस्थानों के द्वारा मनमानी फीस वसूली की शिकायत की गई थी जिसका संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी को उक्त संस्थानों की जांच सौंपी गई।
ज्ञात हुआ है की मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा जिलाधिकारी को अपनी जांच आख्या भेज दी गई है किंतु कई दिन बीतने के बाद भी ना तो जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जा रही है और ना ही शिक्षण संस्थानों पर कोई नकेल कसी जा रही है जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है और शिक्षण संस्थाएं अपनी कारगुजारियों से बाज नहीं आ रही है।
जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक ना करने एवं अभिभावकों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर जिला प्रशासन,शिक्षा विभाग एवं स्कूलों की मिली भगत का अंदेशा हो रहा है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ने कहा कि यदि शीघ्र ही जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया एवं स्कूलों पर कार्रवाई नहीं की गई तो अभिभावकों को साथ लेकर आंदोलन का रूख अपनाना पड़ेगा।इसी के तहत दिनांक 17 मई 2022(मंगलवार) को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन रखा गया है।