Ad Image

10 हजार रूपये का इनामी अपराधी हजारी गिरफ्तार

10 हजार रूपये का इनामी अपराधी हजारी गिरफ्तार
10 हजार रूपये का इनामी अपराधी हजारी गिरफ्तार
Please click to share News

10 हजार रूपये का वांछित/ईनाम अपराधी हजारी पुत्र प्रताप की गिरफ्तारी

गढ़ निनाद, 5 दिसम्बर 2019

महानिदेशक अपराध कानून एवं व्यवस्था उत्तराखण्ड के आदेशानुसार ईनामी/वांछित अपराधी हजारी पुत्र प्रताप, निवासी कालका, पंचकुला, हरियाणा, उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।

गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत एसटीएफ के निरीक्षक संदीप नेगी के नेतृत्त्व में जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर के मु0अ0सं0 24/2016 धारा 3/9/39/49 बी/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम -1972, में वांछित अभियुक्त हजारी पुत्र प्रताप निवासी ग्राम कालका, जनपद पंचकुला को रोहडू जनपद शिमला, हिमाचल प्रदेश से आज पांच दिसम्बर को प्रातः सात बजे  गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि 13 जून 2016 को जनपद हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र के अन्र्तगत एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड की टीम द्वारा एक अभियुक्त रामचंद्र उर्फ़ चंदर को 05 टाइगर की खाल एवं 125 किलो टाइगर बोन्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। मौके से गिरफ्तार किये गये अपराधी रामचंद्र ने बताया था कि, उक्त घटना में उसके साथ चार अन्य अपराधी शामिल थे जिसमें उपरोक्त अपराधी हजारी पुत्र प्रताप भी शामिल था।

हजारी घटना स्थल से भागने में सफल रहा जो अब तक अलग अलग राज्यों में पहचान बदलकर रह रहा था ।जिसे एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा हिमाचल प्रदेश के सुदर क्षेत्र रोहडू से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी टीम में निरीक्षक संदीप नेगी, उप निरीक्षक आशुतोष, हे0कान्स0 वेदप्रकाश भट्ट, कान्स0 बृजेन्द्र चौहान , कान्स0 महेन्द्र नेगी , कान्स0 लोकेन्द्रसिंह और कान्स0 सुधीर केशला शामिल हैं।


Please click to share News

admin

Related News Stories