पर्यावरण व कृषि संरक्षण का संदेश देता है उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला
 
						
ऋषिकेश/ देहरादून। ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में हरेला पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ ,भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय, उत्तराखंड सरकार नमामि गंगे के तत्वाधान में अतिथियों द्वारा सेल्फी विद प्लांट थीम के साथ श्री दिनेश सती कौशल बिजलवान एवं स्वयंसेवीओ द्वारा परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया I गया।

इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पुष्कर गौड ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन मे हरेला पर्व की बधाई देते हुए कहा यदि हम गहराई से देखें तो हरेला पर्व सीधे तौर पर प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की भूमिका में नजर आता है। मानव के तन-मन में हरियाली हमेशा से ही प्रफुल्लता का भाव संचारित करती आयी है । यह पर्व लोक विज्ञान और जैव विविधता से भी जुड़ा हुआ है। हरेला बोने और नौ-दस दिनों में उसके उगने की प्रक्रिया को एक तरह से बीजांकुरण परीक्षण के तौर पर देखा जा सकता है। इससे यह सहज पूर्वानुमान लग जाता है आगामी फसल कैसी होगी। हरेले में मिश्रित बीजों के बोने की जो परम्परा है वह बारहनाजा अथवा मिश्रित खेती की पद्धति के महत्व को भी दर्शाता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए नमामि गंगे के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं सेल्फी विद प्लांट कार्यक्रम से अवगत कराया कराते हुए अपने मोहल्ले गांव क्षेत्र निकटवर्ती इलाकों में पौधारोपण के साथ अपनी सेल्फी नमामि गंगे कार्यालय को प्रेषित करने हेतु प्रोत्साहित किया I
इस अवसर पर नितिन सक्सेना तिलोक पवार विनोद चौहान शुभम शर्मा मनीष राय रोहित सोनी आकाश उनियाल मोहित मौर्य रितेश पवन ऋषि उनियाल अमन पांडे शिवकुमार गोयल गौतम अमित रतूड़ी, अमित सिंह चौहान, रितिक पोखरियाल, अंकित नेगी, भोले शंकर, पवन रितेश ,मनजीत, तन्मय,अनिरुद्ध शर्मा, दीपक कुमार, रोहित सोनी,ईशा, शालू,कंचन, श्रुति,शिवानी चौहान, अंकिता यादव,सिमरन डिमरी,काजल गुप्ता, दिव्या, सपना दास,सुमन, प्रियंका, सृष्टि,प्रीति आदि उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			