भागवत कथा में शामिल होने आए माननीयों ने वृक्षारोपण कर क्षेत्रवासियों को हरेला की शुभकामनाएं दी
 
						घनसाली लोकेंद्र जोशी। शनिवार को देवप्रयाग विधायक कंडारी के पैतृक निवास पर श्रीमद् भागवत कथा में प्रतिभाग करने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी सहित वर्तमान सरकार में शामिल विधायकों ने घनसाली पहुँच कर हरेला पर्व के उपलक्ष में घनसाली लोक निर्माण विभाग के पँवाली स्थित बंगले के आसपास वृक्षारोपण किया ।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ,जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सजवाण एवं विधायक घनसाली श्री शक्ति लाल शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अतिथियों का स्वागत किया। उसके पश्चात धरती माँ की पूजा अर्चना कर बृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न करवाया। सभी अतिथियों के द्वारा क्षेत्र वासियों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई ।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मातबर सिंह कंडारी ,वर्तमान विधायकगण- श्री विशन सिंह चुफाल विधायक डीडीहाट, श्री भरत चौधरी – रुद्रप्रयाग, श्री शक्ति लाल शाह विधायक घनसाली,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत एवं उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने वन विभाग कर्मियों के साथ वृक्षारोपण किया।
इसके पश्चात देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के ग्राम- जाख पट्टी- नैलचामी टिहरी गढ़वाल में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			