कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जाएगा
नई टिहरी/चमोली। 26 जुलाई कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जायेगा। टिहरी गढ़वाल जनपद में कार्यक्रम नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में प्रातः 09:00 बजे से प्रारम्भ होगा।
कार्यक्रम में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा शहीदों को सलामी दी जाएगी। तत्पश्चात शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और देशभक्ति कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
उधर चमोली जिले में भी 26 जुलाई कारगिल दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि 26 जुलाई को 11 बजे जिला पंचायत परिसर में शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा शहीदों को सलामी दी जाएगी। तत्पश्चात शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
बताते चलें कि हर साल 26 जुलाई को देश के वीर सपूतों की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। सन 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत (India) की जीत के उपलक्ष्य में इस दिन को मनाया जाता है। हर साल 26 जुलाई को देश के वीर सपूतों की याद में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।