उत्तराखंडराजनीतिविविध न्यूज़

प्रताप नगर में कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा का हुआ आगाज

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी/प्रतापनगर। आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर भारत जाेडाे तिरंगा याञा के तहत प्रतापनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक बिक्रम सिह नेगी औऱ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा के नेतृत्व मे मांजफ से लंबगांव बाजार तक तिरंगा पदयाञा निकाली मंगलवार काे मांजफ से शुरू हुयी भारत जाेडाे तिरंगा याञा का शुभारंभ विधायक बिक्रम सिह नेगी व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा ने किया।
भारत जोड़ो तिरंगा पदयाञा मांजफ से कुराण, जखवालगांव ,पिलानीधार , क्यारी,सुजडगांव हाेते हुये लंबगांव पहुंची । शहीद स्मारक लंबगांव मे आयाेजित कार्यक्रम मे विधायक बिक्रम सिह नेगी एवं जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने स्वतंञता संग्राम सेनानी नत्था सिह कश्यप, खुशाल सिह रांगड, नंदन सिह नेगी, गाेविंद सिह नेगी, अब्बल सिह हजारी, शंकर सिह , पदम सिह ,धूम सिह भंडारी , शंकर सिह ,भजराम सिह, खेम सिह, आदि के परिवार जनाें काे सम्मानित किया और कहा कि स्वतंञता संग्राम सेनानियाें का देश की आजादी मे सबसे बडा याेगदान रहा है। उन्हाेने कहा कि कहा कि देश काे आजादी दिलवाने मे कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आजादी के बाद देश की सत्ता पर काबिज हाेकर कांग्रेस ने देश मे सुशासन ,स्वालंबन ,विकास , राेजगार,स्वराेजगार के अपार संसाधनाें के बुनियादी ढांचाें काे मजबूत कर देश काे शीर्ष पर पहुंचाने का कार्य किया है जिसकी बदाैलत आज हर देशवासी गर्व से आजादी की 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आज देश अपनी 75 मी वर्षगांठ मना रहा है। यह अवसर उन महान पुण्य आत्माओं को याद करने का है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया लेकिन आज सत्ता पर एैसी सरकार काबिज है जाे लाेगाें काे जाति धर्म के नाम पर लाेगाें काे ताेडने का काम कर रही है और देश की जनता के साथ झूठे वादे कर छलावा करने का काम कर रही है।

पदयाञा मे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, मान सिह राैतेला, भरत बुटाेला, नरेंद्र सिंह राणा देवेंद्र नौटियाल लखबीर चौहान खुशीलाल सभासद शाैरभ रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, मुरारी लाल खंडवाल, दयाल सिह सजवाण, धीरेंद्र महर, पदम लाल, भगवान सिह राणा, नरेंद्र राणा, कुलदीप पंवार, बचन सिह ,शुशीला भट्ट,नवीन सेंवक़्ल,संतोष आर्य, पुरुषोत्तम पन्त ,विजयपाल रावत, बरफ चंद रमाेला, कुंदन राणा, धूम सिह रांगड, नत्थी सिह रावत, मनीष कुकरेती, प्रवीण पंवार आदि माैजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!