महासरताल में झण्डारोहण के पश्चात श्रीमद भगवत कथा का भब्य आयोजन शुरू
घनसाली से लोकेंद्र जोशी। विकास खण्ड भिलंगना में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल गंगा घाटी में स्थित ,समुद्र तल से लगभग 3000 फुट की ऊँचाई पर स्थित, प्रसिद्ध तीर्थ स्थली ‘महासर ताल’ में, आज पन्द्रह अगस्त को झंडारोहण के पश्चात , सात दिवसीय भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू किया गया। जो कि 21 अगस्त तक चलेगा। इस आशय की जानकारी ग्राम प्रधान तितरूणा श्री जितेंद्र सिंह गुसाईं ने दी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्रह्मलीन संत “श्री 108 रामकिशोर दास मासरताल समिति” के विशेष आमंत्रण पर दिनांक 15 अगस्त से 21 अगस्त तक महासरताल में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में पुराण वाचक के रुप में ब्रह्मसूत्र ( वेदान्त दर्शन ) के ज्ञाता श्रीमद्भगवत महापुराण के मर्मज्ञ एवं प्रखर वक्ता पूज्यपाद “योगीराज श्री 1008 हरे रामदास जी महाराज” जम्मू से ग्राम- तितरुणा और कल दिनांक 14/08/2022 को प्रात: 11:00 बजे पुराण प्रसिद्ध दिव्य तीर्थ “महासरताल” पहुंचे।
योगीराज श्री 1008 हरे रामदास जी महाराज के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर घने जगंलों मेमखमलीे बुग्यालों के मैदान के बीच में स्थापित महासर नाग मंदिर प्रांगण एवं महासर ताल झील के किनारे पर हरे रामदास जी महाराज के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। और उसके पश्चात क्षेत्रवासियों की उपस्थित में मंत्रोचारण् के साथ श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया, जो कि 21 अगस्त तक चलेगा।