पुलिस लाइन चम्बा में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, बाल कलाकारों ने खूब वाहवाही लूटी

पुलिस लाइन चम्बा में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, बाल कलाकारों ने खूब वाहवाही लूटी
Please click to share News

नई टिहरी/ चम्बा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पुलिस लाइन चंबा में पुलिस विभाग की ओर से धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर बाल कलाकारों समेत अन्य ने बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी।

पुलिस विभाग की ओर से आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, जिलाधिकारी टिहरी सौरभ गहरवार, एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर पालिकाध्यक्ष चम्बा सुमना रमोला, ब्लाक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट आदि मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि टिहरी भगवान श्रीकृष्ण की धरती है। यहां पर भगवान सेम नागराजा भी विराजमान हैं और उनकी कृपा सदैव टिहरी वासियों पर बनी रहती है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री भुल्लर व उनकी पूरी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह देवों की धरती है और भगवान श्री कृष्ण हमारे आराध्य देव हैं जिनका आज जन्मोत्सव है। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने व कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समस्त पुलिस टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही बाल कलाकारों समेत सभी कलाकारों का भी उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में भाजपा नेता व पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक विजेंद्र दत्त डोभाल, सीओ अस्मिता ममगांई, सीओ सुरेंद्र दत्त बलोनी, सीओ नरेंद्र नगर आर.के. चमोली आर.आई. पुलिस लाइन चम्बा आनंद सिंह रावत, एसएचओ चम्बा पंकज देवरानी, एल आई यू इंस्पेक्टर टिहरी शैलेंद्र राणा, सतवीर पुंडीर, सभासद शक्ति जोशी, एलआईयू इंचार्ज चंबा विनोद जोशी, मूर्ति राम रतूड़ी, पंकज बरवाण, मानवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories