कई किमी पैदल दूर आपदाग्रस्त गांव ढौरपाली पहुंचे जिलाधिकारी, अतिवृष्टि से हुई क्षति का लिया जायजा

कई किमी पैदल दूर आपदाग्रस्त गांव ढौरपाली पहुंचे जिलाधिकारी, अतिवृष्टि से हुई क्षति का लिया जायजा
Please click to share News

जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 02 दिन तक डटे रहे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में

19 अगस्त देर रात को अतिवृष्टि से विभिन्न जगहों पर हुई थी क्षति

पौड़ी। शुक्रवार देर रात यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि के चलते जान माल का नुकसान का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान पहुंचे। इस दौरान स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट भी मौजूद थी। 
उन्होंने मराल तल्ली,बिनक व ढौरपाली गांव में आपदा से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात कर धैर्य रखने को कहा। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभावित परिवार को आपदा मोचन निधि से सहायता राशि मुहैया कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव में विद्युत,पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था करें। वहीं प्रभावितों परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की सहायता दी जा रही है। 

जिलाधिकारी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आपदा प्रभावित परिवारों को खानपान, पेयजल, विद्युत सहित अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही न करें। कहा की प्रभावितों को अन्य सुविधा की आवश्यकता है तो वह भी तत्काल पूर्ण करें। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में पशु चारा समय समय पर उपलब्ध कराएं। वहीं उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि आपदा से कृषि भूमि की हुई क्षति की आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे ग्रामीणों को ससमय पर कृषि मुआवजा वितरण किया जा सकेगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिवृष्टि से गांव में फैले मलबे को तत्काल हटाए।
स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी, एसएसपी व उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने 07 किमी पैदल चलकर ढौरपाली गांव पहंचे, जहां उन्होंने अतिवृष्टि से हुई क्षति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में पैदल मार्ग सहित अन्य व्यवस्था सुचारू करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अतिवृष्टि से हुई क्षति का मुआवजा समय पर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र सिंह चौधरी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संतोष उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, ग्राम प्रधान अनिता देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories