Ad Image

परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान

परिवहन विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर काटे चालान
Please click to share News

पौड़ी। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार व परिवहन विभाग ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया। संयुक्त चैकिंग अभियान कोडिया व अन्य स्थलों पर चलाया गया। जिसमें चैकिंग के दौरान कुल 10 चालान किये गए।
उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार के कोडिया क्षेत्र में परिवहन विभाग के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस, यात्री ओवर वेट सहित अन्य मामलों में 10 चालान किए गये। उन्होंने वाहन चालकों को निर्देशित किया यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वाहन क्षमता के अनुसार ही यात्रियों को बिठायें। कहा कि चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। उन्होंने वाहनों चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिये। जिससे स्वयं के साथ-साथ यात्री सुरक्षित रह सकेंगे।
चैकिंग अभियान के दौरान परिवहन विभाग से परिवहन कर अधिकारी अभिलाष गैरोला सहित अन्य संबधिंत कर्मचारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories