त्रिवेणी घाट पर दो दिवसीय घाट पर हाट प्रदर्शनी स्टॉल का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन
ऋषिकेश। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के तहत घाट पर हाट कार्यक्रम का समापन हो गया है।
इस मौके पर ऋषिकेश परिसर के छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भजन संध्या नुक्कड़ नाटक एवं गंगा आरती से सैलानियों का मन मोह लिया । इस दो दिवसीय कार्यक्रम में महिला सहायता समूह अपने स्वनिर्मित उत्पादकों उत्पादों हैंडीक्राफ्ट सहित अन्य चीजों का स्टॉल लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश आम जन तक पहुंचा रही है ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक विनोद जुगलान श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला, सामुदायिक विकास विशेषज्ञ स्वजल योजना देहरादून की मंजू जोशी, पेयजल एवं स्वच्छता समन्वयक स्वजल परियोजना हर्ष पंत,नीलम पंत, प्रधानाचार्य हैप्पी होम श्रीमती प्रतिभा शरण एवं परिसर के छात्र छात्राएं ईशा, तन्मय कुमार सृष्टि आर्य रिया सिंह प्रीति दीक्षा निजाम आलम नमन कुमार, पीयूष जोशी, सचिन, जानवी मिश्रा, दीक्षा, सुचिता, आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।