नदी में गिरी कार, 3 घायल होटलकर्मियों का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
टिहरी गढ़वाल,13 अक्टूबर2022। एस डी आर एफ टीम ढालवाला को रात्रि 1130 पर थाना मुनिकीरेती से सूचना मिली कि तपोवन लेमन ट्री के होटल के पास एक कार (औरा) लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
इस सूचना पर एस डी आर एफ ढालवाला प्रभारी निरीक्षक कविन्द्र सजवाण के नेतृत्व में एक सब टीम घटनास्थल पहुंची । टीम तुरंत ही रेसक्यू उपकरणों के साथ गहरी खाई में उतरकर 1 घायल को पैदल , जिस पर मामूली चोट है , व दो अन्य को स्ट्रेचर पर सड़क तक लाया गया जो गंभीर अवस्था मे है सभी को 108 के माध्यम से ऋषिकेश अस्पताल भिजवाया गया । तीनो ब्यक्ति लेमन ट्री होटल के स्टाफ हैं जो कीस होटल से ऋषिकेश की तरफ आ रहे थे , जिनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई , कार नदी के पास जाकर ही रुकी है।
घायलों में मनीष बोहरा पुत्र श्री मदन बोहरा उम्र 24 पिथौरागढ़ , होटल में एच आर के पद पर है। सुमन चौहान पुत्र श्री अब्बल सिंह उम्र 33, किरानु उत्तरकाशी , एस बी एन के पद पर हैं तथा राजेश पुत्र श्री लक्ष्मी चंद जखमोला उम्र 29 , शिवाजी नगर ऋषिकेश हैं ।
एस डी आर एफ रेसक्यू टीम में निरीक्षक कविन्द्र सजवाण, हेड कॉन्स्टेबल दरमान सिंह, किशोर कुमार
,मातबर सिंह, पंकज बिष्ट, मनमोहन सिंह
सुमित तोमर, परमीडिक्स अमित कुमार व मुनिकीरेती पुलिस शामिल रहे।
Skip to content
