यू0टी0यू0 के कुलपति प्रो0 ओंकार सिंह ने संभाला भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त दायित्व
देहरादून 13 अक्टूबर 2022। मा0 राज्यपाल/कुलाधिपति महोदय, उत्तराखण्ड से प्राप्त आदेश के अनुपालन में प्रो0 ओंकार सिंह कुलपति, वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (यू0टी0यू0) द्वारा बुधवार को अपने कार्यदायित्वों के साथ-साथ कुलपति वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखण्ड औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के पद के कार्यदायित्वों के निर्वहन हेतु कार्यभार ग्रहण कर लिया गया।
प्रो0 ओंकार सिंह, अपने वर्तमान दायित्वों के साथ ही भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यदायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। प्रो0 सिंह अपनी नई जिम्मेदारियों का निर्वहन, उत्तराखण्ड औद्योगिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार में दिनांक 12-10-2022 से छः माह अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक किया जायेगा।
प्रो0 सिंह को यह अतिरिक्त दायित्व भरसार विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ0 अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा किये गये पदत्याग के क्रम में कुलाधिपति द्वारा सौंपा गया।
Skip to content
