Ad Image

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास संगठन ने की बैठक आयोजित

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास संगठन ने की बैठक आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 20 अक्टूबर 2022। विकासखंड चम्बा के नकोट मखलोगी में जिला सैनिक कल्याण संगठन ने पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मखलोगी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों , पूर्व सैनिकों की विधवाओं व उनके आश्रितों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया , जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास संगठन की ओर से कर्नल जी एस चंद, नायक केशर सिंह कैंतुरा , नायक शांति सिंह पंवार तथा चम्बा ब्लाक प्रतिनिधि पूर्व सैनिक शंकर कोठारी ने बैठक में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना तथा पूर्व सैनिकों के लिए चलाईं जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पूर्व सैनिकों की पेंशन, कैंटिन कार्ड, स्वास्थ्य शिविर,उपनल के माध्यम से रोजगार सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई ।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में रिटायर सूबेदार चन्द्र सिंह मखलोगा, पूर्व सैनिक पंचम सिंह मखलोगा ने सैनिक आश्रित विधवाओं की समस्याओं से अवगत कराया । बैठक के बाद सभी पूर्व सैनिकों ने संत निरंकारी मिशन नकोट के साथ मिलकर नकोट बाजार में सफाई अभियान चलाया तथा जनता को जागरूक किया गया।

बैठक में आये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल जी एस चंद ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता भी जरूरी है , जन सहभागिता में समाजसेवी विक्रम सिंह रावत, दौलत सिंह मखलोगा, कुलदीप सिंह मखलोगा भी सफाई अभियान में शामिल रहे ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories