Ad Image

डीएम ने निरीक्षण के दौरान दिए ये निर्देश

डीएम ने निरीक्षण के दौरान दिए ये निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 15 नवम्बर, 2022। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागी देवप्रयाग, तहसील देवप्रयाग एवं तहसील कीर्तिनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र के सेण्टर प्वाईंट में होने तथा चारधाम के चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष, बेड, उपकरण, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को ड्राइंग तैयार कर 25 नवम्बर तक डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा पुरूष वार्ड, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, शौचालय सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस दौरान छत मरम्मत, बिजली की तारों को दीवार के अन्दर करवाने एवं इनटेनसिटिव केयर यूनिट हेतु अन्य स्वास्थ्य उपकरण क्रय करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार मानवेन्द्र बड़थ्वाल, आर्किटेक्ट संजय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि डी.पी.आर्य, सहायक अभियन्ता सतीश भट्ट, अपर सहायक अभियन्ता गौरव जुयाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा तहसील देवप्रयाग एवं तहसील कीर्तिनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष, राजस्व अहलद कक्ष, अभिलेख कक्ष, ई-डिस्ट्रिªªक्ट सेंटर, एसडीएम/तहसीलदार/उप तहसीलदार कक्ष, सभागार कक्ष, कानूनगो कक्ष, संग्रह अधिष्ठान, नजारत संग्रह आदि कक्षों का निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने तहसील कीर्तिनगर में 03 कम्प्यूटर सिस्टम, फोटोस्टेट मशीन, प्याऊ लगाने तथा सभागार कक्ष को कम वीसी कक्ष बनाने की स्वीकृति चाही गई। इस पर जिलाधिकारी ने एडीएम को तहसील कीर्तिनगर में कम्प्यूटर सिस्टम एवं फोटोस्टेट मशीन की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिये। जबकि एसडीएम कीर्तिनगर को तहसील कार्यालय में प्याऊ की व्यवस्था करने, रंग-रोगन करने, आंगन का सुदृढीकरण करने तथा सभागार कक्ष को कम वीसी कक्ष बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, एसडीएम सोनिया पंत, तहसीलदार देवप्रयाग मानवेन्द्र बड़थ्वाल, तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories