Ad Image

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप: विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किए मेडल

टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप: विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किए मेडल
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 29 दिसंबर। टिहरी झील मे बृहस्पतिवार को भी कयाकिंग कैनोइंग खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बुधवार को शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आज मेडल बांटे गए।

इस मौके पर पूर्व सिंचाई मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ओलम्पिक एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव डीके सिंह, टीएचडीसी बी पुरम के ईडी यू के सक्सेना, एजीएम डॉ ए न त्रिपाठी व टीएचडीसी के अधिकारी व प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद रहे।

500 मीटर कयाकिंग के-2 महिला वर्ग में आईटीबीपी की करिश्मा सुरेश प्रथम, दिल्ली की कोमल बिष्ट द्वितीय, मध्यप्रदेश की सुषमा वर्मा तृतीय रही। 500 मीटर कैनोइंग सी-2 में मध्यप्रदेश के अचोई बम सन्तोम्बी देवी प्रथम, दिल्ली की ठाजमाम्बी चानू द्वितीय, आईटीबीपी की मीरा दास तृतीय रही।

500 मीटर कयाकिंग के-4 में दिल्ली की कोमल बिष्ट प्रथम, एमपी की दीपाली द्वितीय, आईटीबीपी की करिश्मा सुरेश तृतीय रही। 500 मीटर कैनोइंग सी-4 महिला वर्ग में एमपी की दीपा राजपूत प्रथम, दिल्ली की ठाजमाम्बी चानू द्वितीय, आईटीबीपी की गायत्री साहू तृतीय रही। 500 मीटर कैनोइंग सी-4 पुरुष वर्ग भारतीय नौसेना के बादल कुमार प्रथम, सेना के केशवा द्वितीय, आईटीबीपी के अजब सिंह तृतीय रहे। 500 मीटर कयाकिंग के-4 पुरूष वर्ग में सेना के अजीत सिंह प्रथम, नेवी के एल नोचा सिंह द्वितीय, पंजाब के रविन्द्र सिंह तृतीय रहे।

वहीं 500 मीटर कयाकिंग के-1 महिला वर्ग में आईटीबीपी की सोनिया देवी प्रथम, हरियाणा की पूजा द्वितीय और मणिपुर की मीना देवी तृतीय रही। 500 मीटर कैनोइंग सी-1 महिला वर्ग में एमपी की कावेरी दीमार प्रथम, यूपी की शिवानी द्वितीय, हरियाणा की युक्ता तृतीय रही। 500 मीटर कयाकिंग के- 2 पुरूष वर्ग में एमपी के विशाल डांगी प्रथम, सेना के अजीत सिंह द्वितीय और केरल के एलान रेजी तृतीय रहे। 500 मीटर केनोइंग सी-2 पुरूष वर्ग में नेवी के निंगथौजम रीबसों सिंह प्रथम, सेना के सलाम सुनील सिंह द्वितीय, एमपी के अंकित वर्मा तृतीय रहे।

500 मीटर कयाकिंग के-1 पुरूष वर्ग में आईटीबीपी के प्रभात कुमार प्रथम, नेवी के जैक्सन निंगथौजसम द्वितीय, नेवी के ही एन जेटली सिंह तृतीय रहे। 500 मीटर कैनोइंग सी-1 पुरूष वर्ग में सेना के सलाम सुनील सिंह प्रथम, नेवी के निंगथौजम रीबसों सिंह द्वितीय और एमपी के अरुण सिंह तृतीय रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories