महाविद्यालय पाबौ मे कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित

महाविद्यालय पाबौ मे कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित
Please click to share News

पौड़ी 3 जनवरी 2023। राजकीय महाविद्यालय पाबौ की कैरियर काउंसलिंग समिति द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा की गई। कार्यशाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पाबौ ब्रांच के उप शाखा प्रबंधक श्री उदित घोष एवं उनके सहयोगी सुमित मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। जिन्होंने छात्र छात्राओं को एसबीआई द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। श्री उदित घोष द्वारा एसबीआई के अंतर्गत बैंक खाता धारकों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं, शिक्षा लोन, स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य बैंक द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं को संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। प्राचार्य डॉक्टर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा भी छात्र-छात्राओं से बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उपभोग करने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कैरियर काउंसलिंग समिति की संयोजिका डॉक्टर सुनीता चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ मुकेश शाह डॉक्टर अनिल शाह डॉक्टर ज्ञानचंद डॉ रजनी वाला डॉ जयप्रकाश पवार डॉ सौरभ सिंह उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories