अपराधउत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

छाम (कंडीसौड) बना टिहरी जिले का 12वां थाना

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल 9 फरवरी । धनोल्टी विधानसभा अंतर्गत छाम (कंडीसौड) में टिहरी जिले का 12वें थाने का विधायक धनौल्टी श्री प्रीतम सिंह पंवार एवं एसएसपी टिहरी श्री नवीन सिंह भुल्लर की गरिमामय उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर मौजूद जनता व जनप्रतिनिधियों ने कंडीसौड में नया थाना खुलने पर खुशी जताई। उद्घाटन के दौरान उपस्थित समस्त जनमानस को मिष्ठान वितरण कर सूक्ष्म जलपान कराया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार द्वारा क्षेत्र के आम जनमानस को नया थाना खुलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई एवं लोगों से नवसृजित थाना को हर संभव मदद दिए जाने हेतु आह्वान किया गया। विधायक द्वारा संपूर्ण थाना क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाए जाने की घोषणा भी की गई।

एसएसपी नवनीत भुल्लर


इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र की भावनाओं के अनुरूप कार्य करेगा। पुलिस प्रशासन सर्वप्रथम साइबर अपराध, नशे के विरुद्ध कार्रवाई ,महिलाओं संबंधी अपराध एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक करेगा।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री विजेंद्र दत्त डोभाल, क्षेत्राधिकारी चंबा श्रीमती अस्मिता ममगई, प्रभारी निरीक्षक थाना छाम श्री प्रदीप पंत,ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट, जिला पंचायत संगठन से श्री जयवीर सिंह रावत प्रधान संगठन से श्री ऋषि भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता सुमेरी बेस्ट राम चंद्र खंडूरी व्यापार मंडल से श्री सुमेर सिंह पवार टैक्सी यूनियन से सुनील जैन मीडिया संगठन से श्री विवेक खंडूरी श्री राजपाल गोसाई श्री शैलेंद्र भट्ट सहित लगभग 200 आम जन मानस द्वारा गरिमामय उपस्थिति दर्ज की गई।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!