उत्तराखंडविविध न्यूज़

घनसाली बसंत महोत्सव में दूसरे दिन भी उमड़ी भीड़

Please click to share News

घनसाली से-लोकेन्द्र जोशी।
जन जागृति लोक सरंक्षण समिति के तत्वावधान घनसाली में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम में माधो सिंह भंडारी भाव नाटिका का मंचन किया, फिल्म जगत से जुड़े उतराखँड के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विशालमणि नैथानी के सफल निर्देशन में स्थानीय लोक कलाकारों के सुंदर अभिनय हजारों दर्शकों की उपस्थिति में सम्पन हुआ। निर्देशक बिशालमणि नैथानी के द्वारा तैयार वीर भड़ माधो सिंह भंडारी के किरदार द्वारा तौयार की गयी भाव नाटिका में माधो सिंह भंडारी अपनी कुल देवी के सपने आई कुलदेवी के आदेश पर अपने एकलौते पुत्रबड़े गजे सिंह की बलि देने के लिए पत्नी उदीना और बेटे गजे सिंह के बीच मार्मिक संवाद से दर्शकों की आँखे नम न हो गयी। और पूरा जन समूह भावुक हो गया। माधो सिंह भंडारी का किरदार छात्र जीवन से अभिनय के क्षेत्र में बहुत मजे हुए कमान सिंह पंवार सहित सभी कलाकारों के द्वारा बहुत सुंदर अभिनय प्रस्तुति किया जो तारीफे काबिल रहा।
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का
इसके साथ ही घनसाली ब्यापार मण्डल के बरिष्ठ सदस्य, एवं डागर मसालों के प्रमुख ब्यवसायी अजमेर सिंह रावत के द्वारा लग भग एक घंटे तक जादूगरी के अचरज भरे करतबों से दर्शकों की तालियों के साथ भरपूर मनोरंजन किया। निसंदेय डागर मसाले वाले परिवार ईश्वर प्रदत्त विलक्षणता प्राप्त है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोना सजवान् ने घनसाली ब्यापार मण्डल को बैठक कक्ष हेतु एक भवन की घोषणा करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष ओम प्रकाश भुजवान् सहित आयोजन समिति व कलाकारों को बधाईयाँ देते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की शुभकामनाएँ के साथ अपने सहयोग का बचन दोहराया, भागीरथी घाटी विकास प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट ने जनता का अभिवादन और धन्यवाद करते हुए आयोजन समिति को शुभकामनाएँ दी।
मुख्यातिथि के रूप में अपने जनपद की प्रथम महिला दूसरी बार की जिला पंचायत अध्यक्ष म श्रीमती सोना सजवान , कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा के बरिष्ठ नेता उत्तराखंड सरकार में दायित्व दारी श्री अबल सिंह बिष्ट,विशिष्ट अतिथिगण क्रमशः-सदस्य जिला पंचायत रघुवीर सजवान ,पूर्व प्रमुख, विजय गुनसोला जी, सदस्य जिला पंचायत श्रीमती सुनीता भुजवान जी, राज्य आंदोलनकारी एडवोकेट लोकेंद्र दत्त जोशी, डॉ. श्याम विजय,गोविंद सिंह राणा जी, सूरत सिंह रावत जी, आदरणीय डॉ नरेंद्र डंगवाल आदि सहित बड़ा जन समूह उपस्थित रहा।
इस अवसर,समिति द्वारा अपने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा हेतु डॉ श्याम विजय जी, पूर्व प्रधान व् शूटर गंभीर सिंह भंडारी, तथा संस्कृति कला के क्षेत्र में अति विशिष्ट योगदान हेतु जन जागृति एवं लोक संरक्षण समिति के द्वारा मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button