महाविद्यालय अगसत्यमुनि में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद का गठन
 
						रुद्रप्रयाग 01 मार्च 2023। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगसत्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ दलीप सिंह बिष्ट द्वारा विभागीय परिषद गठन तथा उसके उद्देश्यों के विषय मे छात्र/छात्रों को अवगत कराया गया।
डॉ आबिदा द्वारा परिषद के कार्यों पर प्रकाश डाला गया तथा डॉ कनिका बडवाल ने परिषद के चुनाव की जानकारी छात्र/छात्रों को दी गई। जिसमें सर्वसम्मति से परिषदीय पदाधिकारियों का चुनाव किया गया । अध्यक्ष पद पर विक्रांत चौधरी , एम. ए. तृतीय सेमस्टर, उपाध्यक्ष पद पर अंजली एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, सचिव पद पर डिप्टी मोहन एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, सह सचिव पद पर जतिन कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर, सांस्कृतिक सचिव पद पर देवेन्द्र कुमार एम.ए. तृतीय सेमेस्टर तथा परिषद की कार्यकारिणी के सदस्य मोनिका एम.ए. तृतीय सेमेस्टर, पल्लवी पुरोहित बीए प्रथम सेमेस्टर एवं नवीन कुमार बीए प्रथम सेमेस्टर को चुना गया । इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			