भगवान नागराजा रमोला देवता मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर भंडारे का आयोजन

टिहरी गढ़वाल 14 मार्च 2023। विकास खंड देवप्रयाग के ग्राम ग्वालना में नवनिर्मित श्री नागराजा रमोला देवता के मंदिर में भगवान नागराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविवार 12 मार्च 2023 को ग्वालना भयात के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की ध्याणतुओं (गांव की शादीशुदा बहन, बेटियों) सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं व जनप्रतिनिधियों एवं भयात के नाते रिश्तेदारों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की तथा नागराजा रमोला देवता का आशीर्वाद लिया।
इससे पूर्व नवनिर्मित नागराज मंदिर में मूर्ति स्थापना के लिए भगवान नागराज व सभी देवी देवताओं की मूर्तियों व निशान को कोटेश्वर में पवित्र गंगा स्नान कराया गया। नागराजा रमोला देवता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन करवाई गई जिससे समस्त वातावरण शुद्ध हो गया।
भंडारे के अवसर पर मंदिर परिसर में मंडाण भी लगाया गया जिसमें कई देवी देवता अवतरित हुए।
भंडारे में प्रसाद वितरण करने वाले भयात के सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उक्त आयोजन में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र भट्ट समेत क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की।
बताते चलें कि नवनिर्मित मन्दिर के निर्माण में लगभग साढ़े चार लाख रुपये के लगभग खर्चा हुआ जो भयात द्वारा आपस में एकत्र किया गया।