राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्द्धन योजना के अंतर्गत कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम आयोजित
टिहरी गढ़वाल 15 मार्च2023। शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल द्वारा प्राचार्य डाo शशिबाला वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्द्धन योजना के अंतर्गत कैरियर काउन्सलिंग कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदया द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
कार्यक्रम में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी के सीनियर इंस्ट्रक्टर डी.ई.ओ. श्री अमित बहुगुणा द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास तथा इसकी आवश्यकता के विषय में विस्तृत व्याख्यान दिया गया। सीनियर इंस्ट्रक्टर डी.ई.ओ. श्री कुलदीप सिंह रावत द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से apprenticeship India.gov.in वेबपोर्टल पर छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन संबंधी महावपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में लगभग 30 छात्र छात्राओं द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया।। इसके अतिरिक्त वक्ताओं द्वारा छात्र-छात्राओं को आई.टी.आई. द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा उनके लाभ एवं आवश्यकताओं को विस्तार से समझाया गया।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ० बंदना सेमवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर मुकेश सेमवाल, डॉक्टर विवेकानंद भट्ट, डॉ० सुमिता पंवार, श्री अंकित सैनी, कुमारी अमिता पुंडोरा, और महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।