विधायक किशोर उपाध्याय ने निजी विद्यालयों में व्याप्त कमियों को दूर करने हेतु ज़िलाधिकारी को लिखा पत्र

विधायक किशोर उपाध्याय ने निजी विद्यालयों में व्याप्त कमियों को दूर करने हेतु ज़िलाधिकारी को लिखा पत्र
Please click to share News

यथाशीघ्र सभी Stake Holder की बैठक आहूत करने की अपेक्षा की

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2023। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने निजी विद्यालयों में व्याप्त कमियों को दूर करने हेतु ज़िलाधिकारी को पत्र लिखा है और यथाशीघ्र सभी Stake Holder की बैठक आहूत करने की अपेक्षा की है।
उपाध्याय ने अपने पत्र में कहा है कि टिहरी में संचालित विभिन्न निजी विद्यालयों के अभिभावक संघ,अभिभावक एवं छात्र, छात्राओं ने मुझे अवगत कराया है कि विद्यालयों में मानकों के अलावा निम्न त्रुटियां हैं –

  1. प्रत्येक वर्ष विद्यार्थियों से 10 से 25 हजार तक प्रवेश शुल्क हर वर्ष लिया जाता है ।
  2. मासिक शुल्क भी समीचीन नही है।
  3. कक्षा कक्षों का भी अभाव है और Space से अधिक छात्रों को दड़बे जैसी स्थिति में रखा जा रहा है।
  4. शिक्षण एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों का अभाव है।
  5. क्रीडा मैदान भी कई विद्यालयों में नही है।
  6. कभी ईश्वर न करे कोई दुर्घटना हो जाय जैसे आग आदि जैसी दुर्घटना से बचने की व्यवस्था नही है।अग्निशमन वाहन आदि के आने जाने योग्य मार्ग भी कई विद्यालयों में नही है।
  7. कतिपय विद्यालयों में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का बिना प्रक्रिया के नौकरी से हटाने के भी प्रकरण संज्ञान में आये हैं।
  8. कतिपय विधालयों विद्यार्थियों द्वारा ड्रग्स लेने के प्रकरण संज्ञान में आये हैं।
    अतः मेरी अपेक्षा है कि इस सम्बन्ध में मेरी एक बैठक आयोजित की जाय जिसमें विद्यालय संचालक, प्रबन्धक, अभिभावक आदि सम्मिलित हों।
    किशोर उपाध्याय
    विध

Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories