पालिका ने चलाया डेंगू से बचाव को जनजागरुकता अभियान
 
						टिहरी गढ़वाल 24 मई 2023। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद टिहरी में विशेष सफाई अभियान चलाकर बौराडी बाजार क्षेत्र व मोलधार नाले की सफाई की गई व अनिस्तारित प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया गया ।
अधिशासी अधिकारी एम एल शाह ने बताया कि नगर वासियों को डेंगू से बचाव व रोकथाम तथा कूड़े को पृथक- पृथक कर कूडा वाहन में देने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
उक्त अभियान में अधिशासी अधिकारी एम एल शाह, सैनेटरी इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह व आशीष तोपवाल, शिव सिंह सजवाण, अनीता देवी, जीरो वेस्ट से विशाल, सफाई प्रभारी राजेन्द्र, सुनील तथा पर्यावरण मित्र महेन्द्र, प्रेम कुमार सहित लगभग 100 लोगों की सहभागिता रही।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			