जी-२० व्याख्यान माला का शुभारम्भ
ओंकारान्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आई.क्यू.ए.सी. एवं शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा जी-२० व्याख्यान माला का शुभारम्भ किया गया। व्याख्यान माला के पहले दिन “कोविड १९ वैश्विक महामारी की रोकथाम : एक प्रयास” विषय पर मुख्य वक्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली की बी.एड. विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सरिता पंवार ने विद्यार्थियों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जीवनशैली में सुधार लाने के लिए प्रयासरत रहने को कहा।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने टीकाकरण के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक किया और कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने परिवार और निकट के लोगों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.लीना पुंडीर ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। अंत में शिक्षा शास्त्र विभाग की डाॅ.प्रियंका ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।