श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की शिरकत

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने की शिरकत
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 जून 2023। नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में सामूहिक रूप से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सूबे के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पहुंचकर कथा ज्ञान का श्रवण किया । सरस्वती विद्या मंदिर गजा प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस पर व्यास आचार्य स्वयंवर प्रसाद उनियाल ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और कंस बध का मधुर वाणी से श्रोताओं को कथा का श्रवण कराया ।

उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की नटखट बाल लीलाओं से माता यशोदा व नंद महाराज मंत्र मुग्ध हैं । कभी डंडी लेकर कन्हैया के पीछे भागते हैं तो कभी आलिंगनबद्ध होकर चूमते हैं । श्रीकृष्ण की नटखट बाल लीलाओं का रसपान श्रोताओं को कराया साथ ही अत्याचारी कंस बध का बर्णन भी किया गया। 5 जून से शुभारंभ इस कथा महापुराण में आचार्य अंकेश उनियाल, ओमप्रकाश उनियाल, अशोक सेमलटी, नीरज उनियाल, पूजा कार्यक्रम करा रहे हैं ।

पूजन में बचन सिंह खडवाल, मान सिंह चौहान, सुनील सिंह चौहान, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह ,मकान सिंह चौहान ने भागवत महापुराण का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अलावा प्रमुख फकोट राजेन्द्र सिंह भंडारी, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष मीना खाती, भारतीय जनता पार्टी के जनपद मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती, कुंवर सिंह रावत, पूरण सिंह चौहान समेत अन्य भक्तों ने भी कथा श्रवण किया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories