Ad Image

ईओ एम एल शाह के नेतृत्व में पालिका ने नगर छेत्र में चलाया विशेष सफाई अभियान

ईओ एम एल शाह के  नेतृत्व में पालिका ने नगर छेत्र में चलाया विशेष सफाई अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14जून 2023। माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में प्रमुख सचिव, शहरी विभाग उत्तराखण्ड शासन एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद टिहरी के अधिशासी अधिकारी श्री एम0एल0 शाह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा आज भागीरथीपुरम, कोटी कालोनी में विशेष सफाई अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।

अभियान ने तहत लोगो को गीले एवं सूखे कूड़े के सोर्स ऑफ सिग्रीगेशन के बारे में जानकारी देते हुए अपने घरों एवं के कूड़े को कूड़ा वाहनों में डाले जाने की अपील की गई । साथ ही प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक का यूज न करने के सम्बन्ध में भागीरथीपुरम एवं कोटी कालोनी के व्यापारियों को अगवत कराया गया।

इसके बाद होटल ली-रॉय कोटी एंव टि०एच०डी०सी० कार्यालय / गेस्ट हाऊस भागीरथीपुरम में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाये रखने एवं पालिका द्वारा संचालित स्वच्छता कार्यक्रम में अपना सहयोग दिये अपेक्षा की गई। साथ ही बोटिंग प्वाइंट कोटी कालोनी में संचालकों को निर्देश दिये गये कि कूड़े को पृथक गीला एवं सूखा एकत्रित करते हुए कूड़ा वाहनों पर डाले तथा सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में पालिका द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतयाः प्रतिबन्धित किया गया है। जिससे उक्त आदेश का अनुपालन किया जाना है। अनुपालन न करने की दशा में चालान एवं अर्थदण्ड का प्राविधान किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में के समस्त प्रभारी, सफाई कर्मचारी, डोर-टू-डोर कूड़ा एकत्रित करने वाली एजेन्सी मैसर्स जीरोवेस्ट के , व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि एवं लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। कार्यक्रम में सिटी मिशन मैनेजर श्री जोशी, सफाई निरीक्षक प्रीतम सिहं नेगी, आशीष तोपवाल, शिवसिहं सजवाण, सफाई प्रभारी सोनी, सुधीर, सोनू, अनिल एवं मैसर्स जीरोवेस्ट के कर्मचारी विशाल एवं उनकी समस्त टीम उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories