स्वच्छता का रखो विशेष ध्यान
स्वच्छता का रखो विशेष ध्यान, तभी बनेंगे हम महान।
तन भी स्वच्छ और मन भी साफ , करना है पर्यावरण भी स्वच्छ।।
पंच तत्वों का मेल यह तन जल ,हवा, अग्नि ,भूमि और आकाश।
स्वच्छता का रखो विशेष ध्यान ——
कर बैठे जाने अनजाने,इन सब को हम स्वयं बर्बाद।
रोज नए प्रयोगों के नाम पर, दूषित हो रहा जल और आकाश।।
स्वच्छता का रखो विशेष ध्यान —–
प्लास्टिक के अतिशय प्रयोग ने, धरती को कर दिया है बंजर।
और लापरवाही के कारण,जल रहें हैं, घर और जंगल।।
स्वच्छता का रखो विशेष ——
दूषित करके वायु को हमने, सांसों को कर दिया है मद्धम।
ढूंढ रहे अब स्वच्छ हवा हम,जब जीना हो रहा हैं नामुमकिन।।
स्वच्छता का रखो विशेष ध्यान —
ठहरो रोको अब इस विनाश को, स्वच्छ रखो इन पंचभूतों को,।
तभी बचेगा जीवन सभी का, और रहेंगे हम और तुम।।
स्वच्छता का रखो विशेष ध्यान —-
-डा.शशि बाला वर्मा