Ad Image

पुलिस ने अलग अलग मामलों में इन्हें किया गिरफ्तार 

पुलिस ने अलग अलग मामलों में इन्हें किया गिरफ्तार 
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 जून 2023। थाना हिंडोला खाल पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब व भट्टी  सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामलाल  पुत्र संतलाल निवासी छडियारा पोस्ट रौडधार थाना हिंडोला खाल को अवैध कच्ची शराब बनाते हुए  भट्टी सहित  गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा मौके पर लाहन नष्ट किया गया उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया है।

दूसरे मामले में थाना नरेंद्र नगर पुलिस द्वारा 56 पव्वे  सोलमेट व्हिस्की के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। मुखबिर की सूचना पर   बेमुंडा पुल के पास अभियुक्त बिजेंदर पुत्र स्वर्गीय जवाहर सिंह ग्राम खाड़ी थाना नरेन्द्र नगर जनपद टिहरी गढ़वाल को अवैध शराब सोलमेट व्हिस्की के 56 पव्वो के साथ  गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नरेन्द्र नगर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

तीसरे मामले में चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक महिला चोर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर   गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त कैंडी पुत्री लौ निवासी 20 बाडेज 60a सैंट माइकल चर्च अंजुना गोवा उम्र 49 वर्ष (जो काफी शातिर किस्म की है जिसका आपराधिक इतिहास गोवा से पता किया जा रहा है को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि वादी श्री ब्रह्मानंद भट्ट पुत्र श्री स्वर्गीय श्री चक्रधर भट्ट निवासी वार्ड नंबर-09 ललिता विहार कालोनी खदरी खड़क माफ ऋषिकेश जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना हाजा पर दी गई तहरीर की दिनांक 17.06.2023 को शाम 6:00 बजे जब वह अपने काम से लक्ष्मण झूला रोड आनंद धाम आश्रम के पास गया था तथा उसके द्वारा अपनी मोटरसाइकिल आनंदधाम आश्रम के सामने सड़क पर खड़ी करके किसी काम से थोड़ी ही दूरी पर गया था चाबी गलती से मोटरसाइकिल पर ही छूट गई थी जब वापस आया तो मोटर साइकिल UK14K1317 चोरी हो गई थी। 

वादी की तहरीर पर थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 53/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चेकिंग के दौरान हिल बायपास मार्ग तपोवन पर एक महिला कैंडी को चोरी की गई मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड रजिस्ट्रेशन नंबर-UK 14K1413 के साथ 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया। 

बताते चलें कि वर्तमान में जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने व अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत भुल्लर द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों / थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किए गए हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories