‘नशा मुक्त दिवस’ ‘एवं ड्रग फ्री देवभूमि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पौड़ी 26 जून 2023। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज ‘नशा मुक्त दिवस’ ‘एवं ड्रग फ्री देवभूमि’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
साथ ही साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन भी किया गया।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस, जिसे विश्व एंटी ड्रग दिवस के रूप में भी जाना जाता है, संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 26 जून को आयोजित किया जाता है। इस वैश्विक घटना को समाज से खत्म करने के उद्देश्य से मादक द्रव्यों के सेवन, नशीली दवाओं के ओवरडोज से होने वाली मौतों और नशीली दवाओं से संबंधित मानवीय संकटों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव पर प्रकाश डालती है। यह आयोजन न केवल वयस्कों बल्कि बच्चों के लिए भी नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाता है। आवश्यक दर्द निवारक दवाओं और वैज्ञानिक उद्देश्यों के लिए नियंत्रित अवैध दवाओं तक पहुंच के मुद्दे पर ध्यान दिया जाता है। (International Day Against Drug Abuse) अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त, दिवस 2023 थीम,नशा मुक्ति शपथ,नशा मुक्ति के उपाय,भारत में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस है।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में सुरेश चन्द्रा, इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ दीपक कुमार और डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, मनोज रावत, वीरेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह और महाविद्यालय की छात्र- छात्राएं भी उपस्थित थे।