नागरिक मंच ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत हाउस टैक्स लागू करने का किया घोर विरोध
टिहरी गढ़वाल 9 जुलाई 2024। नागरिक मंच नई टिहरी की एक अत्यावश्यक बैठक अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल की अध्यक्षता में आज सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नगर पालिका क्षेत्र टिहरी के अंतर्गत हाउस टैक्स लगाने का घोर विरोध किया गया। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा गया है कि नई टिहरी शहर विस्थापित नगर है और शहर यहां पर बिजली, पानी सीवर आदि की समस्याएं हैं इसका विस्थापन कार्य अभी भी जारी है। नई टिहरी शहर टिहरी बांध निर्माण का किशोरावस्था का विस्थापित शहर है, जिसका विस्थापन अभी निरंतर चल रहा है। यहां पर व्यवसाय एवं रोजगार के साधनों का अभाव है तथा इस शहर का अभी ढांचागत विकास नहीं हुआ है। इस कारण नागरिक मंच हाउस टैक्स लगाने का घोर विरोध करता है, इस से पूर्व भी मंच द्वारा इसका विरोध किया गया था।
बैठक में जगजीत सिंह नेगी ,चण्डी प्रसाद डबराल, कमल सिंह महर, डॉ उम्मेद सिंह नेगी, चतर सिंह चौहान, राजेन्द्र असवाल, त्रिलोक चन्द रमोला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।