Ad Image

जिलाधिकारी ने डीडीएम नाबार्ड को दिए निर्देश, विभागों के अच्छे कार्यों के प्रोजेक्ट जनपद स्तरीय वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें

जिलाधिकारी ने डीडीएम नाबार्ड को दिए निर्देश, विभागों के अच्छे कार्यों के प्रोजेक्ट जनपद स्तरीय वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 10 जुलाई, 2023 । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को एकीकृत ग्रामीण विकास फांउडेशन (आरआईडीएफ) जनपद स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने डीडीएम नाबार्ड को निर्देश दिये कि सभी विभागों से अच्छे कार्यों के प्रोजेक्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही जनपद स्तरीय वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। साथ ही कार्यों के गुणवत्ता की मॉनिटरिंग करने हेतु सभी विभागों को पत्र प्रेषित करने, नाबार्ड के तहत तकनीक शिक्षा की नरेंद्रनगर में डिजिटल लाइब्रेरी का विवरण उपलब्ध कराने को भी कहा गया।
डीडीएम नाबार्ड के.एन. शुक्ला ने नाबार्ड के माध्यम से संचालित गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि जनपद में 150 प्रोजेक्ट चल रहे है, जिनमें लोक निर्माण विभाग की 60 योजनाएं, सिंचाई की 16, लघु सिंचाई 25, शिक्षा 21 आरडब्लूडी 09, पेयजल निगम की 12 तथा तकनीकी शिक्षा के 07 प्रोजेक्ट है।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम के.के.मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि एन.पी. सिंह, सीएमओ मनु जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल सहित लोनिवि, जल निगम, जल संस्थान, आरईएस के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories