बिना अनुमति जनपद छोड़ने पर प्रोजेक्ट मैनेजर का रोका वेतन
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की बैठक
टिहरी 13 जुलाई, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के अंतर्गत प्रस्तावि/निर्माणाधीन पार्किंगों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने प्रोजेक्ट मैनेजर, उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम चम्बा के बिना अनुमति के जनपद छोड़ने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही प्रभारी अधिशासी अभियन्ता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का आधी-अधूरी जानकारी के कारण स्पष्टीकरण तलब किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पार्किगों की डीपीआर संशोधित होनी है, उनकी डीपीआर तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी पार्किंगो की डीपीआर, परियोजना पूर्णता रिपोर्ट, भूमि हस्तान्तरण आदि की रिपोर्ट साइट समस्या को क्लियर करते हुए उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये।
जिला अस्पताल बोराडी टिहरी के समीप निर्माणाधीन पार्किंग के संबंध में बताया गया कि पार्किंग का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष निर्माण का कार्य प्रगति पर है, जिस पर जिलाधिकारी ने एक माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। शिवपुरी बद्रीनाथ रोड़ नरेंद्रनगर की पार्किंग के संबंध में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को एसडीएम के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कुंजापुरी के पास हिंडोलाखल में निर्माणाधीन पार्किंग के संबंध में बताया गया कि हिल कटिंग का कार्य पूर्ण है, सुरक्षात्मक फिनिशिंग इत्यादि का शेष होना है, जिसका डीपीआर जल्द भेजने के निर्देश दिये गये। बताया गया कि निर्माणाधीन नरेन्द्रनगर खाराश्रोत पार्किंग का 20 प्रतिशत कार्य हो चुका है, जिसको जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। नरेन्द्रनगर मोटानाला/पुलिस थाने के समीप पार्किंग को लेकर लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर को राजस्व विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके साथ ही धनोल्टी में कैम्पटीफॉल निकट मसूरी की टनल पार्किंग एवं सीया कैम्पटी पार्किंग की संशोधित डीपीआर भेजने तथा लम्बगांव मंे सरफेस पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण होने के फलस्वरूप संबंधित को हेण्डऑवर करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में एडीएम के.के. मिश्र, प्रभारी अधिशासी अभियन्ता जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह, अधि. अभि. ग्रा.नि.वि. टिहरी तेजपाल, अधि. अभि. लोनिवि चम्बा पी.एस.नेगी, एई उ.पे.निगम चम्बा अनुराग अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेे, जबकि अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।