शिव महापुराण सुनने मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है- डॉ दुर्गेश महाराज
टिहरी गढ़वाल 23 अगस्त। प्रताप नगर विकासखंड के सिद्ध पीठ कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पुजार गांव पट्टी भादुर में हो रहे शिव महापुराण कथा के अवसर पर व्यास पीठ पर विराजमान डॉक्टर दुर्गेश आचार्य ने कहा कि शिव पुराण सभी पुराणों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण व सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली पुराणों में से एक है। शिव महापुराण में भगवान शिव के विविध रूपों, अवतारों, ज्योतिर्लिंगों, भक्तों और भक्ति का विशद् वर्णन किया गया है। इसमें शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का विस्तृत वर्णन है।
कोटेश्वर मंदिर प्रांगण पुजार गांव में हो रही शिव महापुराण कथा मैं पूरे प्रताप नगर क्षेत्र से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में पहुंच रही है जिसमें खासकर ध्यानियां जो बेटियां अन्य क्षेत्रों में ब्याही हुई है अपने परिजनों को लेकर अपने ईस्ट आराध्या कोटेश्वर देवता क्षेत्रपाल देवता मांन चंपा राजा ईस्ट भैरव के पास अपनी मनोकामना पूर्ति को लेकर पहुंच रही है।
कथा सुनने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा का कथा समिति और मंदिर समिति द्वारा भव्य स्वागत करते हुए उन्होंने कहां की कोटेश्वर मंदिर पूरे क्षेत्र का आराध्य है हम सबको मिलकर कोटेश्वर भगवान मंदिर को भव्य रूप देना चाहिए जिसके लिए पूरे पुरातन विभाग को पहल करनी चाहिए साथ ही प्रताप नगर क्षेत्र बुद्धिजीवों सामाजिक कार्यकर्ताओं ,धर्मावलंबियों को आगे आना चाहिए।
राणा ने कहा कि सनातन धर्म में आस्था का एक अपना महत्व है जिससे हमारे आने वाली पीढ़ियों में संस्कार पैदा होते हैं और इस तरह के आयोजनों से सामाजिक सौहार्द बढ़ता है।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान सपत्नी श्री वीर सिंह रावत जी संचालक श्री रमेश पैन्यूली , वरिष्ठ नेता पंकज व्यास सोहन पाल सिंह पवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य उदय सिंह रावत ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष बर्फचंद रमोला धूम सिंह रागढ़ सतेंद्र पंवार ,जीत सिंह रावत श्रीताज सिंह साजवान मातवर सिंह साजवान जयवीर सिंह राणा जी हरिप्रसाद डिमरी रवि प्रसाद पेनौली नत्थू लाल जी त्रिलोक रावत चंद्रशेखर पैन्यूली दयाल सिंह साजवान चंदन सिंह पोखरियाल आनंद सिंह राणा मदन सिंह चौहान गोविंद सिंह जबर सिंह नेग महेश व्यास चंद्र भूषण व्यास जी दिनेश रावत आबल सिंह रावत मातवर सिंह पवार सहित पूरे क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत के सदस्य जिला पंचायत और राजनीतिक संगठनों के लोग सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।