उत्तराखंडविविध न्यूज़

स्वच्छ परिवेश फाउंडेशन के सचिव द्वारा किया गया 8 फीट लंबा सांप रेस्क्यू

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून 21 सितंबर 2023। देहरादून के सरस्वती विहार , अजबपुर खुर्द में श्याम बाबू के निवास में एक सांप जो कि लगभग 8 फीट लंबा था गेट के अंदर आ गया । सांप इतना बड़ा था कि घर वाले सभी देख कर घबरा गए , उन्होंने नजदीक में ही स्वच्छ प्रवेश फाउंडेशन के सचिव रविंद्र सिंह पडियार को फोन करके बताया कि उनके घर के अंदर एक बहुत बड़ा सांप घुस गया है। वन विभाग को भी फोन के माध्यम से सूचना दी गई।

रेस्क्यू टीम को आने में थोड़ा देर थी इस वजह से रविंद्र सिंह पडियार ने स्वयं जाकर सांप को पकड़ लिया। सांप सीडी़ के नीचे जहां की बहुत सारा सामान रखा हुआ था , उसके पीछे छुप गया था एक-एक करके सारा सामान बाहर निकाल करके किसी तरह से सांप को काबू में किया गया एवं बाद में वन विभाग के सपुर्द कर दिया गया।
रविंद्र पडियार जी को अक्सर दूर-दूर से भी सांप निकलने पर रेस्क्यू के लिए बुलाते हैं केवल सांप ही नहीं अन्य पशु पक्षियों के रिस्क के लिए भी घायल पशु पक्षियों की मदद के लिए बुलाते हैं, जिनकी सेवा रविंद्र सिंह पडियार दिल लगाकर करते हैं ।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!