Ad Image

उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉ० तनु मित्तल को डीजीपी उत्तराखंड द्वारा किया गया सम्मानित

उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉ० तनु मित्तल को डीजीपी उत्तराखंड द्वारा किया गया सम्मानित
Please click to share News

देहरादून/नई टिहरी 24 नवम्बर। मीडिया, सोशल मीडिया और संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए डॉ० तनु मित्तल को डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ तनु मित्तल उत्तराखंड पुलिस के साथ उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप और नशा मुक्ति पर कार्य कर रही हैं। आपके द्वारा कोरोना काल में भी उत्तराखंड पुलिस के साथ मिलकर सराहनीय कार्य किए गया थे।

आप उत्तराखंड पुलिस की ऐच्छिक ब्यूरो समिति की भी सदस्य हैं जिसमें आपके द्वारा समय-समय पर महिला काउंसलिंग में प्रतिभाग किया जाता है। उत्तराखंड पुलिस के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी डॉ तनु मित्तल समय-समय पर अपना योगदान देती है।
हाल ही में आपका स्थानांतरण महाविद्यालय कोटद्वार से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में हुआ है। पूर्व में भी आप जिला सूचना अधिकारी के पद पर भी कार्यरत रही है।
पौड़ी गढ़वाल जिले की पुलिस की मुखिया एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा भी डॉ० तनु मित्तल को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
डॉ तनु मित्तल के द्वारा अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है जिसके माध्यम से वह छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती हैं और समय-समय पर जागरूक करती है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories