स्वीप गतिनिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर वर्चुअल बैठक
टिहरी गढ़वाल 09 जनवरी, 2024। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सफलता पूर्वक सम्पादित करने एवं स्वीप गतिनिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर वर्चुअल बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वीप गतिविधियों यथा ईएलसी एवं मतदाता जागरूकता मंच की स्थापना एवं बैठकों का विवरण, चुनाव पाठशाला का आयोजन, दिव्यांग आइकॉन, कैम्पस एम्बसडर, बीएलओ द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिला प्रशासन द्वारा आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जनपद में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां संचालित की जा रही है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु चुनावी साक्षरता क्लब (ईएलसी) का गठन, यूथ वोटर फेस्टिवल, सांस्कृतिक कार्यक्र, चुनावी पाठशाला, मतदान शपथ, पेंटिंग, निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार सामाग्री पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित नेे डीपीओ को निर्देश दिये कि बीएलओ के अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत वाट्सएप गु्रप बनाकर पात्र नागरिकों को स्वैच्छा से गु्रप में जोड़ते हुए जागरूक करें तथा मतदान केन्द्र वाइज सूची उपलब्ध कराये। समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं को मैप कर सूची तैयार कर साझा करने तथा दिव्यांग आइकॉन के शोर्ट वीडियो बनाकर फेसबुक पेज एवं इंस्टाग्राम पर प्रसारित करने को कहा गया। साथ ही एआरटीओ और समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिये कि दिव्यांग, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिला मतदाताओं को चिन्ह्ति कर लाने-लेजाने हेतु अतिरिक्त वाहन एवं डोलीयां आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक बूथ के लिए चार से पांच वोलिटियर्स की व्यवस्था करने, कैम्पस अम्बेसडर की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया। स्वीप गतिविधियों का राइटअप एवं अच्छे फोटोग्राफ्स प्रचार-प्रसार हेतु सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने सभी एआरओ को निर्देश दिये कि पुलिस विभाग के साथ बैठक कर क्रिटिकल और बल्नरेबल बूथों को पर्सनली चैक करें। विधानसभा वाइज गत चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का कारण और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु किये गये प्रयास से अवगत करायें। इसके साथ ही सभी पोलिंग बूथों पर एश्योरड मिनिमम फेसिलिट (एएमएफ) चैक करने, शैडो बूथ चिन्ह्ति करने, पोलिंग प्रतिशत का टारगेट बनाने, सारे गेस्ट हॉउस ठीक करवाने, पार्किंग की सूची, पोलिंग बूथ पर साइनेज लगाने आदि समस्त व्यवस्थाएं/तैयारियां समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में सीडीओ/नोडल ऑफिसर स्वीप मनीष कुमार, सीईओ एस.पी. सेमवाल, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीओ शौहेब हुसेन, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित समस्त एसडीएम/एआरओ वर्चअल माध्यम से उपस्थित रहे।