महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में हर्षोल्लास से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
रुद्रप्रयाग 26 जनवरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त कार्मिकों एवं छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात प्रातः 9:30 बजे प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत महाविद्यालय की समारोहक डॉ मनीषा सिंह ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संदेश को उपस्थित प्राध्यापकों,शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्रों के सम्मुख पढ़कर सुनाया।उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने उपस्थित जनमानस को अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व महसूस करना चाहिए और हमें संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध होना है ।इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
तनिष्का एवं ग्रुप द्वारा नाटी नृत्य प्रस्तुत किया गया। शैलजा नेगी, अनुराग, सिमरन, विष्णु कांत ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। गणेश गोस्वामी, शैलजा नेगी, तनिष्का, साइना, ने देश भक्ति गीत का गायन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन में डॉक्टर तनुजा मौर्य कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक , शिक्षणेत्तर कर्मचारी छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी, छात्र संघ कोषाध्यक्ष प्रकाश चौहान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, पूर्व छात्र संघ सहसचिव सुनील कुमार, रुपेश आर्य, एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह रावत, एवं एम. ए. राजनीति विज्ञान के छात्र संदीप ने संयुक्त रूप से किया।जलपान और मिष्ठान वितरण के साथ समारोह का समापन हुआ ।