Ad Image

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर दिए अहम दिशा निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर दिए अहम दिशा निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 26 फरवरी, 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने चम्बा स्थित पुलिस लाईन में भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों से थाना व चौकी प्रभारियों को अवगत कराते हुये आवशयक दिशा निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने अधीनस्थ पोलिंग बूथों का भ्रमण कर एक सप्ताह के भीतर वलनरेबलिटी मैपिंग रिर्पोट उपलब्ध करायें। उन्होने दूसरे जिलों से लगने वाले थानों व चौकियों के प्रभारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान बेहतर समन्वय हेतु पड़ोसी जिले के थाना प्रभारियों के साथ अनिर्वाय रुप से एक बैठक कर व्यवथाओं को दुरस्त करें ताकि निर्वाचन सम्बन्धी कार्य शांति पूर्ण सम्पादित हो सके।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित मतगणना केन्द्र आईटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मतगणना केन्द्र के सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए लोनिवि व संस्थान प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक जोदराम , जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला, सीएफओ संजीव कुमार सहित थाना व चौकियों के प्रभारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories