टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कोटेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 28 फरवरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, कोटेश्वर चिकित्सालय के सौजन्य से एवं आई.एम.ए. ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अधिशासी निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी जी द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें 78 पुरूष एवं 2 महिलाएं शामिल थी।
इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर अधिशासी निदेशक (टिहरी काम्प्लेक्स) ने कहा कि चिकित्सालय द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन करना चाहिए ताकि जरूरतमन्दों को रक्त की सुविधा समय-समय पर प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना की।
इस रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर अधिशासी निदेशक (टी.सी.) श्री एल.पी. जोशी, महाप्रबंधक (मा.सं.एवं प्रशा.) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबन्धक (चिकित्सालय) डॉ. नमिता डिमरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जी. श्रीनिवास, अपर महाप्रबन्धक श्री विकास चौहान, अपर महाप्रबन्धक श्री बी.एस. पुण्डीर, असिस्टेंट कमान्डेंट (सी.आई.एस.एफ.) श्री पारस राणा एवं कोटेश्वर प्रोजेक्ट के समस्त अधिकारीगण तथा चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचारी एवं रक्तदाता आदि उपस्थित थे।