टिहरी पुलिस ने शांति भंग में किए 05 चालान

टिहरी गढ़वाल 13 मार्च। मलेथा तिराहा थाना कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत गाड़ी साईड लगने पर हुए विवाद में लड़ाई-झगड़ा व शोर शराबा करने वाले अभियुक्तगण को अंतर्गत धारा 151/107/116/116(3) द0प्र0सं0 में गिरफ्तार कर चालान मा0न्या0 किया गया। अभियुक्तों को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।अभियुक्तगण:हरीश नेगी, पुत्र उत्तम सिंह नेगी, निवासी ग्राम नैथाणा, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल, उम्र 20 वर्षअकुल, पुत्र संजय नेगी, निवासी केदारघाट कमलेश्वर, थाना श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 19 वर्षजीतेन्द्र, पुत्र सते सिंह, निवासी ग्राम रानीहाट, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल, उम्र 30 वर्षअमित सिंह, पुत्र सते सिंह, निवासी ग्राम बैंज्वाड़ी, थाना कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल, उम्र 29 वर्षअमन बिष्ट, पुत्र सरोप सिंह, निवासी आम्रकुंज, थाना श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 22 वर्ष हैं।
पुलिस टीम में अ0उ0नि0 मोहन प्रसाद रतूड़ी, थाना कीर्तिनगर, टि0ग0कानि0 305 ना0पु0 प्रवेश पालीवाल, थाना कीर्तिनगर, टि0ग0हो0गा0 उपेन्द्र भट्ट और हो0गा0 संदीप कुमार, थाना कीर्तिनगर, टि0ग0 शामिल रहे।