उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के चौथे दिन दी कई अहम जानकारियां
टिहरी गढ़वाल 22 मार्च। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी , टिहरी गढ़वाल, में देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास योजना के 12 दिवसीय कार्यक्रम के चतुर्थ दिन का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 ए0के0 सिंह जी द्वारा विधिवत सत्र का प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता संस्थान की और से आए विषय विशेषज्ञ सिद्धार्थ रावत ने उपलब्धि प्रेरणा प्रषिक्षण एएमटी पर प्रतिभागियों को जानकारी दी तथा प्रतिभगियों द्वारा विभिन्न प्रशन उत्तर एवम चित्र आधारित कहानी निर्माण कर उद्यम स्थापना में आने वाले जोखिम, समस्याओं के गुण बताए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । नोडल अधिकारी श्रीमती मीना जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रो0 निरंजना शर्मा, डॉ0 ईरा सिंह , डॉ देशराज सिंह,डॉ आरती अरोड़ा, श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कु0 मनीषा, आशीष, पंकज, दीपक ,हितेश , एवम् श्रीमती शांति देवी, ललिता देवी, उषा, प्रियंका, मीनाक्षी, उर्मिला, मनीषा, आंचल , कंचन, स्वाति, लक्ष्मी,आदि प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षण आरती प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में होली मिलन कार्यक्रम का किया आयोजन
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी ( टिहरी गढ़वाल) में प्रोफेसर क्लब के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गुलाल और गुजिया के साथ होली त्यौहार का उत्सव मनाया गया।