10 लीटर अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल 11 अप्रैल। कैम्पटी पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ धार गांव तिराहा बायपास रोड के पास से 10 लीटर कच्ची शराब समेत अभियुक्त को गिरफ्तार किया। अभियुक्त का नाम राकेश कुमार है, जो मुबारक शाह थाना मंडी, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश हाल कैम्पटी बाजार में निवासी है को 11 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार किया गया।
राकेश कुमार को आबकारी अधिनियम के तहत रजिस्टर किया गया है। उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें न्यायिक देखरेख में रखा जाएगा। पुलिस टीम में शामिल थे हे0का0 116 रवि चौहान और का0 223 जसवीर चौहान।