बौद्धिक संपदा अधिकार प्रकोष्ठ समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
टिहरी गढ़वाल 14 मई 2024। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली, टिहरी गढ़वाल में आज महाविद्यालय की बौद्धिक संपदा अधिकार प्रकोष्ठ समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. वंदना सेमवाल ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने विषय के प्रमुख विन्दुओं पेटेंट, काॉपीराईट, व्यापारिक, चिन्ह, (जी०आई०टैग) ट्रेड सीक्रेट्स इत्यादि के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। डॉ. विवेकानन्द भट्ट नें भारत में बौद्धिक संपदा के अधिकार का इतिहास के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ. सुमिता पंवार द्वारा भारत में बौद्धिक संपदा आधारित अधिनियमों के बारे में छात्रों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी से आए बाह्य परीक्षक डॉ. बचन, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामभरोसे, श्रीमती सरिता देवी, डॉ. मुकेश सेमवाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा संगठन के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा द्वारा कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए कार्यक्रम के शुभारंभ पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की गई एवं कार्यक्रम को भविष्य हेतु उपयोगी बताते हुए भविष्य में कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।