Ad Image

नागरिक मंच की मासिक बैठक सम्पन्न, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास

नागरिक मंच की मासिक बैठक सम्पन्न, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 2 जून। आज नागरिक मंच की मासिक बैठक प्रेस क्लब नई टिहरी में श्री सुन्दरलाल उनियाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पास किए गए:

  1. राज्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड सरकार, मा. श्री योगेश भट्ट जी को सूचना अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी देने तथा सूचना के अधिकार को जन-जन तक पहुँचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शासन-प्रशासन द्वारा आगे भी सेमिनार/गोष्ठी आयोजित करने का सुझाव दिया गया।
  2. नवदुर्गा मंदिर बौराड़ी में 1 जून को निःशुल्क विशाल स्वास्थय शिविर में 1500 से अधिक रोगियों की जांच, परीक्षण, उपचार व निःशुल्क दवा वितरित करने के लिए मंच ने जिलाधिकारी, विधायक टिहरी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी टिहरी, अधिशासी निदेशक टीएचडीसीआईएल श्री एल पी जोशी तथा अन्य सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासन-प्रशासन, पुलिस विभाग, जल संस्थान, नगर पालिका आदि का आभार व्यक्त किया। मंच ने जुनून चैरिटेबल सोसायटी के निदेशक डॉ. जीसी वैष्णव समेत पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया।
  3. नागरिक मंच की प्रत्येक तीसरे माह की बैठक प्रथम रविवार को होटल गैलेक्सी में आयोजित की जाएगी। मंच के कार्यालय हेतु भूमि/भवन की मांग का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
  4. जल संस्थान द्वारा किन-किन स्रोतों से नई टिहरी पेयजल योजना के द्वारा नई टिहरी तथा अन्य गांवों को पेयजल आपूर्ति की जाती है, इसकी जानकारी सूचना के अधिकार के माध्यम से मांगी जाएगी।
  5. आगामी 7 जुलाई को मिलन केंद्र बौराड़ी में मंच के द्विवार्षिक अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।

बैठक का संचालन जगजीत सिंह नेगी, एडवोकेट सचिव नागरिक मंच द्वारा किया गया। इस मौके पर कमल सिंह महर, सीपी डबराल, टी. सी. रमोला, चतर सिंह, नरोत्तम जखमोला, बी-सी रमोला, राजेन्द्र असवाल, एडवोकेट डीपी रतूड़ी, प्रताप गुसाईं, अनुराग उनियाल, सोमवारी लाल सकलानी, धनपाल, गोविन्द पुण्डीर आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories