नदी में डूबे दो बच्चों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी
ऋषिकेश, 11 जून । हरिद्वार के परमार्थ घाट पर कल शाम 10 जून को नदी में नहाते समय दो बच्चे डूब गए। दोनों बच्चे कानपुर के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ आश्रम में कथा सुनने आए थे। घटना के समय, बच्चे नदी में तैरने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें वे डूब गए।
एसडीआरएफ निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने गढ़ निनाद को बताया कि आज सुबह से एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढाल वाला ऋषिकेश और जल पुलिस हरिद्वार ने सर्च अभियान जारी रखा। एसडीआरएफ डीप डाइवर पंकज बिष्ट ने 15 से 20 फीट गहराई में जाकर एक बच्चे का शव बरामद किया। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की पहचान हर्ष पुत्र राकेश (उम्र 13 वर्ष, ग्राम सपाई, थाना विधनु, कानपुर) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे बच्चे, नमन पुत्र स्वर्गीय प्रदीप (उम्र 15 वर्ष, ग्राम सराय, थाना कल्याणपुर, जिला कानपुर) की तलाश अभी भी जारी है।
घटनास्थल पर परिजन भी मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन तेजी से जारी है। प्रशासन ने लोगों से नदी में सावधानीपूर्वक नहाने की अपील की है।