मासिक अपराध सम्मेलन में SSP ने कार्मिकों की समस्याएं सुनी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत
टिहरी गढ़वाल, 9 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें उन्होंने कार्मिकों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए आदेश दिए। सम्मेलन के बाद 20 पुलिसकर्मियों को “Employee of the Month” घोषित कर नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एसएसपी ने सम्मेलन में प्रमुख दिशा निर्देश जारी किए जिनमें फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्यवाही शामिल थी। साथ ही, मानसूनी सीजन में सड़कों के ब्लॉक होने की सूचना शीघ्र प्रसारित करने के निर्देश भी दिए गए।
20 पुरस्कृत पुलिसकर्मियों में से प्रमुख नाम हैं: आरक्षी गौरव, महिला उप निरीक्षक बरसा रमोला, आरक्षी महावीर सिंह, मुख्य आरक्षी शेखर सिंह, और महिला आरक्षी मीनाक्षी राणा आदि।
सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, अभियोजन अधिकारी श्याम सिंह तोमर, शासकीय अधिवक्ता स्वराज सिंह पंवार और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया।