‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत बड़ी सफलता: 78 लाख रुपये की अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
देहमादेहरादून 19 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री जी के वर्ष 2025 तक ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन के तहत उत्तराखंड पुलिस के ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और देहरादून पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है।
जोगीवाला बैरियर, हरिद्वार रोड के पास से पुलिस ने सहारनपुर निवासी नशा तस्कर शाहिद मलिक को गिरफ्तार किया। उसके पास से 263 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 78 लाख रुपये है।
इस सफलता से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस विभाग नशे के कारोबार को रोकने के लिए सतर्क है और लगातार कार्रवाई कर रहा है। यह मिशन माननीय मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण कदम है।
इस कार्यवाही के लिए उत्तराखंड पुलिस और देहरादून पुलिस के प्रयास सराहनीय हैं। उनका यह कदम प्रदेश को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है।