Ad Image

शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ संपन्न

शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ संपन्न
Please click to share News

रिपोर्ट @ सो.ला.सकलानी’निशांत’

टिहरी गढ़वाल 28 जुलाई 2024। उनियाल गांव ,अपने गृह क्षेत्र सकलाना में स्वर्गीय संदीप उनियाल के एकोदिष्ठ वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ विधि विधान से सम्पन्न हुआ। यज्ञ समापन अवसर पर सम्मिलित होने का अवसर मिला।
विदित है कि संदीप उनियाल पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में इस संसार से चले गए थे। क्षेत्र ने अपना एक कर्तव्यनिष्ठ पुत्र को खो दिया था। उन्हीं की पुण्यतिथि पर उनकी पत्नी हेमलता, परिवारजनों द्वारा मूल स्थान पर यह ज्ञान यज्ञ आयोजित किया। बड़ी संख्या में ग्रामवासी, रिश्तेदार, बंधु बांधव और क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।
व्यास पीठ से परम पूज्य श्री शिवराम भट्ट जी महाराज ने भागवत की अनेक रोचक कथाएं श्रोताओं को साझा की और ज्ञानार्जन करवाया। मंडप आचार्य पंडित राकेश नौटियाल और कुल पुरोहित पंडित राजेशबहुगुणा का व्यासपीठ को अनुष्ठान में सहयोग मिला।
7 दिन तक चली श्रीमद्भागवत महापुराण यज्ञ, कथा फलश्रुति, पूर्णाहुति,आरती और भागवत महाप्रसाद के बाद 2:00 बजे अपराह्न संपन्न हुई ।
कथा आयोजक हेमलता उनियाल धर्मपत्नी स्वर्गीय संदीप उनियाल और उनके भाई प्रदीप उनियाल के द्वारा इस महायज्ञ का आयोजन किया गया। स्वर्गीय संदीप उनियाल द्वारा संस्थापित रेणुका समिति,मातली (उत्तरकाशी) में आज भी गतिमान है जो कि उनके पुत्र के द्वारा संचालित की जा रही है।
निवेदक और सेवाकांक्षियों में नगर पालिका परिषद चंबा के प्रथम अध्यक्ष पीयूष उनियाल, उनके परिवारजन योगेंद्र नवीन दीपक सुनील सुशील प्रदीप प्रशांत सुमित आदि लगातार यज्ञ को सफल बनाने में लगे रहे।
आज समापन अवसर पर वयोवृद्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल ‘प्रदीप’, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल, पूर्व प्रधान उनियाल गांव सोमवती, गुरु प्रसाद बहुगुणा, राकेश उनियाल, सुभाष उनियाल,कपिल विनोद दिनेश गिरीश हरिप्रसाद उनियाल आदि, बड़ी संख्या में रिश्तेदार और क्षेत्रवासी सम्मिलित रहे। परिवारजनों ने व्यास जी से सुफल प्राप्त किया।
महापुराण ज्ञान यज्ञ समापन अवसर पर श्री पीयूष उनियाल द्वारा सबका धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories