Ad Image

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल में 69 परा विधिक स्वयंसेवियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल में 69 परा विधिक स्वयंसेवियों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 9 अगस्त 2024। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आज 69 नवनियुक्त परा विधिक स्वयंसेवियों (PLVs) का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जिला बार एसोसिएशन के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय जिला जज एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री योगेश कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज श्री अहमद नसीम, कुटुंब न्यायाधीश श्री अब्दुल कय्यूम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पाण्डेय, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. के. घिल्डियाल, और अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह चौहान ने समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। एडिशनल एस.पी. श्री जे.आर. जोशी ने PLVs को कानून संबंधित महत्वपूर्ण विषयों जैसे F.I.R., गिरफ्तारी, रिमांड, साइबर क्राइम, N.D.P.S., पोक्सो आदि पर जानकारी दी। तृतीय सत्र में, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्या श्रीमती मनोज नकोटी ने किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रियाओं पर प्रकाश डाला, जबकि बाल कल्याण समिति के श्री एल.पी. उनियाल ने बाल कल्याण समिति के कार्यों के बारे में बताया।

सायंकालीन सत्र में, कुटुंब न्यायाधीश श्री अब्दुल कय्यूम ने पारिवारिक कानून, घरेलू हिंसा, और महिला अधिकारों पर कानूनी जानकारी दी। अंतिम सत्र में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने PLVs को DLSA की कार्य प्रणाली, विधिक सहायता क्लिनिक्स, और जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने आगामी महीनों के लिए PLVs को कार्य योजना पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश भी दिए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में, 15 PLVs ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। समापन समारोह में माननीय जिला जज की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों के साथ ग्रुप फोटो लिया गया। इस अवसर पर रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां, मुख्य विधिक सहायता बचाव अधिवक्ता श्री रतनमणि थपलियाल, प्राधिकरण के कर्मचारी और सभी 69 PLVs उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories